हमीरपुर में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर मस्ती भरा डांस

हमीरपुर  —  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शनिवार को डांस की धमाल मच गई। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से प्रभिगियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। राज्य भर से चुनकर आई प्रतिभाओं ने ऑडिटोरियम के मंच पर समा बांध दिया। सबसे पहले जूनियर वर्ग से शुरुआत की गई। नन्हें प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा से साबित कर दिया कि हिमाचल में टलेंट की कमी नहीं है। वहीं एनआईटी के हमीरपुर को डीएचडी ग्रैंड फिनाले के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था। यहां पहुंचने वाला हर कोई इसकी खूबसूरती का मुरीद हो गया। करीब दो किलोमीटर के दायरे में फैले एनआईटी को निहारने के लिए दिन भर लोगों की अवाजाही रही।  ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-पांच के ग्रैंड फिनाले का आगाज एनआईटी के ऑडोटोरियम में हुआ। ऑडिटोरियम का मंच विशेष रूप से तैयार किया गया था। यहां परफार्म करने वाले प्रतिभागी का डांस पिछली पंक्ति में बैठा व्यक्ति भी सहज देख सकता था। एनआईटी ऑडिटोरियम में पहुंचे हरेक व्यक्ति ने इसकी जमकर सराहना की। मंच संचालन के दौरान यहां पहुंचे सैकड़ों की तादाद में लोगों ने प्रतिभागियों का खूब हौंसला बढ़ाया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही हूटिंग का दौर भी निरंतर जारी रहा। हरेक प्रस्तुति के बाद प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया जा रहा था। अपनी परफार्मेंस के बलबूते कई प्रतिभागियों ने देश की विख्यात टेरेंस लुइस अकादमी में ट्रेनिंग का रास्ता साफ किया है। इन प्रतिभागियों को कम दरों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। परफार्मेंस के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्य टेरेंस लुईस आकादमी मुंबई के कोरियोग्राफर रविंद्र सिंह ने कई प्रतिभागियों को कम दरों पर प्रशिक्षण लेने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के टेलेंट की कमी नहीं है। ये प्रतिभागी डांस में करियर बना सकते हैं। इसके लिए इन्हें ही आगे आना होगा।