हमीरपुर में 3467 ने दी परीक्षा

हमीरपुर  – पुलिस की लिखित भर्ती परीक्षा में 3467 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। सोमवार को पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। बाल स्कूल हमीरपुर, कन्या स्कूल हमीरपुर व डीएवी स्कूल हमीरपुर में परीक्षा का आयोजन किया गया। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में वीडीयोग्राफी भी की गई। परीक्षा का आयोजन 11 से 12 बजे तक किया गया। हालांकि युवाओं को परीक्षा केंद्रों में सुबह 8ः45 बजे बुलाया गया था। सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जुटना शुरू हो गए थे। बताते चलें कि ग्राउंड टेस्ट उत्तीर्ण कर चुके 3494 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लैटर जारी किए गए थे। सोमवार को हुई लिखित परीक्षा में 27 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 3467 युवाओं ने पुलिस की लिखित परीक्षा दी है। जाहिर है कि बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में पुलिस भर्ती का आयोजन 12 से 17 सितंबर तक किया गया। हमीरपुर पुरुष आरक्षियों के 58 पद, आरक्षी चालकों के 11 पद व महिला आरक्षियों के 15 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी।