हमें भी मिले वोटिंग का मौका

By: Oct 28th, 2017 12:40 am

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने मतदान के लिए हाई कोर्ट में दायर की याचिका

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों को मताधिकार प्रदान करवाने की मांग को लेकर एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन कोर्ट पहुंच गई है। कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर यूनियन में शुक्रवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। हालांकि एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने यह मांग बीते दिनों चुनाव आयुक्त के समक्ष भी उठाई थी, मगर ड्राइवर यूनियन की मांग पर कोई विकल्प न निकाले जाने के चलते यूनियन ने मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रदेशाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी के 70 फीसदी कर्मचारी मताधिकार से वंचित हैं। केवल कार्यालय में तैनात 30 फीसदी कर्मचारी ही अपने मत का प्रयोग कर पाते हैं। चुनाव वाले दिन भी कर्मचारी लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सेवारत रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपने मत का प्रयोग करने का अवसर नहीं मिल पाता है। प्रदेशाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि निगम में कार्यरत केवल मात्र वही ड्राइवर व कंडक्टर वोटिंग कर सकते हैं, जो चुनाव ड्यूटी पर तैनात होते हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर निगम के सभी कर्मचारियों को मताधिकार का अवसर प्रदान करने की मांग उठाई है, ताकि निगम के कर्मचारी भी अपने मत का प्रयोग कर अपनी पसंद का प्रत्याशी चुन सकें।

पिछली बार भी नहीं कर सके थे मतदान

उधर, इस बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी में कार्यरत 70 फीसदी कर्मचारी पिछली मर्तबा भी विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए थे। इस दौरान वे बसों में ड्यूटी कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App