हाथियों ने कुएं से निकाला बच्चा

पत्थलगांव— छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में बुधवार को जंगली हाथियों के दल ने अपनी सूझबूझ से चार घंटे की मशक्कत के बाद कच्चे कुएं में गिरे एक शिशु हाथी को बाहर निकाल लिया। जशपुर वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र के समीप ग्राम पंचायत भेजरीडांड में विचरण करते हुए हाथियों के दल का एक नन्हा सदस्य खेत में बने कच्चे कुएं में गिर गया था। हाथियों का खौफ देख कर कोई भी ग्रामीण मदद करने का साहस नहीं कर पा रहा था।  श्री राजपूत ने बताया कि जंगली हाथियों ने आपस में मिल कर ही वहां बचाव अभियान शुरू किया और चार घंटे तक कच्चे कुएं में मिट्टी को पैरों से गिरा कर नन्हे हाथी को बाहर निकालने का मार्ग बना लिया।