हिमाचल के चुनावी रण में कूदे 476 योद्धा

By: Oct 24th, 2017 12:10 am

आखिरी दिन 275 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन; कांगड़ा से सबसे ज्यादा 119 प्रत्याशी मैदान में, 26 तक वापस ले सकते हैं नाम

शिमला— हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग में 476 योद्धाओं ने ताल ठोंक दी है। इन योद्धाओं में से आखिर में कौन रणभूमि में डटे रहेंगे, यह 26 अक्तूबर को साफ हो पाएगा। इस दिन नाम वापसी का आखिरी दिन है, जिसके बाद स्थिति साफ होगी। मंगलवार से नामांकन पत्रों की छंटनी का काम शुरू हो जाएगा, जिसके लिए चुनाव विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। संबंधित जिलाधीशों से इस पर बातचीत की गई है और पूरी चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा हुई है। आयोग ने पर्यवेक्षकों को भी उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को 275 नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें कांग्रेस व भाजपा के दिग्गजों समेत कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। कुल मिलाकर जिला कांगड़ा से 119, जिला मंडी से 71, शिमला से 64, हमीरपुर से 41, जिला चंबा से 28, सोलन से 29, सिरमौर से 27, ऊना से 47, बिलासपुर से 17, कुल्लू से 23, लाहुल-स्पिति से पांच तथा किन्नौर से पांच नामांकनों सहित 476 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिला बिलासपुर के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रणधीर शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार सुखराम ठाकुर तथा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से बालक राम शर्मा, सदर बिलासपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार बंबर ठाकुर तथा लोक गठबंधन पार्टी के अमर सिंह, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गर्ग, लोक गठबंधन पार्टी के मस्त राम तथा निर्दलीय उम्मीदवार के सुरेश कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला कुल्लू में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर तथा निर्दलीय उम्मीदवार राजेश वशिष्ठ, मनाली से भाजपा के उम्मीदवार गोबिंद ठाकुर, कांग्रेस के उम्मीदवार हरिचंद शर्मा, बसपा के जीत राम, निर्दलीय उम्मीदवार धर्मवीर धामी, निर्दलीय उम्मीदवार मोहेंद्र सिंह ठाकुर, निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम शर्मा, आनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी परस राम, राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार बिशन दास तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार झाबे राम ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला किन्नौर से कांग्रेस के प्रत्याशी जगत सिंह नेगी तथा भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी ने नामांकन भरे। जिला शिमला में निर्दलीय उम्मीदवार देवी राम शर्मा, सीपीआई (एम) के राकेश सिंघा, भाजपा के अशोक कुमार जिस्टु, ठियोग से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक कुमार व विद्या स्टोक्स, चौपाल से निर्दलीय उम्मीदवार उदय सिंह, बसपा के उम्मीदवार हरि चंद, भाजपा के उम्मीदवार बलवीर सिंह वर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार धीरेंद्र सिंह चौहान, शिमला शहरी से भाकपा (मा) के संजय चौहान, निर्दलीय हरीश जनारथा, भाजपा के सुरेश भारद्वाज, स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार डा. किशोरी लाल शर्मा, कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी, रामपुर से कांग्रेस के नंद लाल, निर्दलीय उम्मीदवार सिंघी राम व रोशन लाल डोगरा, रोहड़ू से स्वाभिमान पार्टी के नारायण चंद, बसपा के उम्मीदवार शूरवीर सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला सोलन की अर्की विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रत्न चंद पाल, कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार सतीश कुमार कश्यप, जनरल समाज पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंह राजपूत, नालागढ़ से भाजपा के उम्मीदवार केएल ठाकुर, कांग्रेस के लखविंद्र राणा, स्वतंत्र हरदीप सिंह बावा व हरप्रीत, दून से कांग्रेस के उम्मीदवार राम कुमार चौधरी तथा उनके कवरिंग उम्मीदवार कुलदीप ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला ऊना की गगरेट सीट से भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार राजीव कुमार, भाजपा उम्मीदवार राजेश ठाकुर, हरोली से भाजपा के राम कुमार, उनकेकवरिंग उम्मीदवार जसविंद्र सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र पाल सिंह मान व मोती राम, ऊना से कांग्रेस की कवरिंग उम्मीदवार अंजना देवी, निर्दलीय उम्मीदवार राजीव गौतम व गुलजार सिंह, चिंतपूर्णी से राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार श्याम लाल, लोक गठबंधन पार्टी के केवल कृष्णपाल, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजय बर्धन, निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से स्वाभिमान पार्टी के संदीप शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार शिव हरिपाल व स्वर्ण दास, भाजपा के विरेंद्र सिंह कंवर, कांग्रेस के विवेक शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के मनोहर लाल, भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार मनोहर लाल तथा निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार ने परचा भरा। इसी प्रकार जिला सिरमौर पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रतन सिंह कश्यप और बलदेव सिंह, नाहन से समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार, श्री रेणुकाजी से कांग्रेस के विनय कुमार, बसपा के धर्म सिंह, पांवटा साहिब कांग्रेस के किरनेश जंग, स्वाभिमान पार्टी के नाथूराम, निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार, गोविंद बल्लभ व सुरेंद्र सिंह, शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान, भाजपा के बलदेव तोमर, लोक जन शक्ति पार्टी के कपिल देव, स्वाभिमान पार्टी के मनीराम व बहुजन समाजवादी पार्टी के केदार सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कांगड़ा जिला के नुरपूर से हरनाम सिंह, इंदौरा से तिलक राज, सुदेश देवी, बलवंत सिंह व गायत्री देवी ने नामांकन भरा है। फतेहपुर से भाजपा के उम्मीदवार कृपाल सिंह परमार ने भी सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा यहां से चेतन सिंह व अश्वनी कुमार ने परचा भरा। जवाली से रूस्तम सिंह, चंद्र कुमार, अर्जुन सिंह व मंजाणा देवी, देहरा से विक्रम चंद, कुलवंत सिंह व विप्लव ठाकुर, जसवां-परागपुर से होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, संसार चंद, हंसराज गगनदीप, राजेश कुमार व प्रताप सिंह ने आखिरी दिन नामांकन भरे। वहीं जयसिंहपुर से केहर सिंह, महेंद्र कुमार, यादवेंद्र गोमा, रविंद्र कुमार व स्वरूप कुमार तो सुलाह से महेंद्र सिंह, जगजीवन पाल व देशराज शर्मा चुनाव मैदान में उतरे हैं। नगरोटा से अक्षय, नवनीत, रमेश चंद, जीएस बाली, पिंकी देवी व एक अन्य ने नामांकन भरा है। कांगड़ा से पवन कुमार काजल, विजय कुमार व रविचंद ने नामांकन भरा। शाहपुर से केवल सिंह पठानिया, रमेश कुमार, विजय सिंह, देशराज व विपिन कुमार ने नामांकन भरा।

धूमल ने दाखिल किया नामांकन

सुजानपुर — पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया और सुजानपुर मैदान से जनसभा स्थल तक उन्हें फूलमालाओं से लादने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान धूमल ने विश्वास जताया कि प्रदेश में यकीनी तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी। जनसभा को संबोधित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एसडीएम आफिस पहुंचे और विधिवत परचा दाखिल किया।

55 में से आठ शिकायतों का निपटारा

चुनाव विभाग के पास अब तक विभिन्न लोगों व दलों की तरफ से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कुल 55 शिकायतें आई हैं। इन शिकायतों पर आयोग ने रिपोर्ट विभिन्न जिलाधीशों से तलब की, जिसमें से अब तक 10 रिपोर्टें विभाग को मिल चुकी है। इन दस रिपोर्ट्स पर कार्रवाई करते हुए आठ शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। शेष शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।

अंतिम निर्वाचन मतदाता सूचियां प्रकाशित

निर्वाचन विभाग ने अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां 15 सितंबर, 2017 को अंतिम रूप से प्रकाशित की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के दृष्टिगत नामांकन भरने की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के प्रावधान के अनुसार 13 अक्तूबर, 2017 तक मतदाता सूचियां को अद्यतन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2531316 पुरुष, 2457022 महिला तथा 29 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित कुल 4988367 वोटर पंजीकृत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App