हैंडबाल की टीम तैयार

बिलासपुर  —  हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की पुरुष वर्ग की हैंडबाल टीम का चयन कहलूर खेल परिसर के हैंडबाल मैदान में आज किया गया। चयन प्रक्रिया में प्रदेश भर के महाविद्यालयों कें 36 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाडि़यों का चयन किया गया। पांच खिलाडि़यों को स्टैंड बाई में रखा गया है। बिलासपुर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डा. प्रवेश मोंटी ने बताया कि चयनित खिलाडि़यों का प्रशिक्षण शिविर आगामी 13 अक्तूबर से कहलूर खेल परिसर के हैंडबाल मैदान में राज्य खेल विभाग के हैंडबाल प्रशिक्षक मनोज ठांकुर के दिशानिर्देश में 20 अक्तूबर तक चलेगा। 21 अक्तूबर को टीम पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में 22 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली उत्तर क्षेत्रीय पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी। चयन समिति में राजकीय महाविद्यालय के डा. लालचंद शर्मा, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के डा. परवीन रणौत,  स्थानीय महाविद्यालय के डा. प्रवेश मोंटी तथा राज्य खेल विभाग के मनोज ठाकुर शामिल थे।