हैड कांस्टेबल लाइन हाजिर, मुंशी सस्पेंड

By: Oct 29th, 2017 12:15 am

सुंदरनगर— सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पलोहटा के ऊवाह गांव के गोपाल शर्मा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत पर परिजनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को परिजनों ने एसपी मंडी अशोक कुमार से मिलने के बाद चंड़ीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे सुंदरनगर के धनोटू में आरोपियों का पुतला जलाया और रैली निकालते हुए जमकर नारे भी लगाए। इस दौरान मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई,  वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएल कालोनी थाने के मुंशी समेत हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया, जिसमें मुंशी राम लाल को लाइन हाजिर करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक अन्य कर्मी एचसी विनोद कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी मंडी ने इस मामले को लेकर एसएचओ बीएसएल कालोनी सुरेंद्र धर्माणी की अगवाई में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है, जो सारे मामले की जांच करेगी। वहीं पुलिस ने आरोपी  विनीत निवासी भलवाण तथा पंकज शर्मा निवासी मझरोट को भी हिरासत में ले लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंडी एसपी ने ग्रामीणों को मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर आश्वस्त किया और शनिवार को उन्होंने सुंदरनगर का दौरा कर पूरी स्थिति का जायजा लिया।  इस संबंध में एसपी मंडी ने पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। गौरतलब है कि मामले को लेकर पुलिस पर कोताही बरतने को लेकर शुक्रवार को ऊवाह के दर्जनों ग्रामीणों ने बीएसएल थाने में पहुंच कर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया था। गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की थी।

यह है पूरा मामला

15 अक्तूबर से लापता 25 वर्षीय युवक गोपाल शर्मा के परिजन 17 अक्तूबर को बीएसएल थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर की गई छानबीन के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। शनिवार को परिजन रोते बिलखते  अपने बेटे को इंसाफ  दिलाने की आस में  एसपी मंडी अशोक कुमार से मिले और  उन्हें आपबीती सुनाई। परिजनों ने  कहा कि 17 अक्तूबर को पुलिस थाना गए, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। 19 अक्तूबर को फिर पुलिस थाना गए, लेकिन  फिर से रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने 22 अक्तूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। हैरानी की बात यह है कि 18 अक्तूबर को मनाली पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी थानों को रोहतांग पास के ब्यास कुंड के समीप एक युवक का शव मिलने की सूचना जारी की थी, लेकिन कालोनी पुलिस ने परिजनों को कोई सूचना नहीं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App