होली-निरमंड में जले आशियाने

By: Oct 24th, 2017 12:20 am

आधी रात भड़की चिंगारी से चार परिवार प्रभावित

होली— उपतहसील मुख्यालय के झड़ौता गांव में रविवार देर रात आग की चपेट में आने से दो मकान जलकर राख हो गए। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में चार परिवार प्रभावित हुए हैं। आरंभिक अनुमान के मुताबिक आग की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान आंका गया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात झड़ौता गांव के केहर सिंह का तीन मंजिला मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया। मकान को आग से घिरता देख अंदर सोए लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर आग इतनी तेज फैली कि साथ सटे रोशन लाल के मकान को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों मकान जल गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभावित परिवारों में राजकुमार, विजय कुमार व अजय कुमार पुत्र केहर सिंह और रोशन लाल शामिल हैं। नायब तहसीलदार होली गिरधारी लाल ने बताया कि आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश हलका कानूनगो व पटवारी को दे दिए गए हैं। फिलहाल प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है।

खनोटा कुटवा गांव में दो मंजिला मकाना सुलगा

आनी— निरमंड की पंचायत भालसी के खनोटा कुटवा गांव में एक दो मंजिला लकड़ी का आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया। यह रिहायशी मकान दो भाइयों  मेहर चंद व लुदर चंद का था। आग की लपटों में घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। जब तक गांव के लोग आग पर काबू पाने के लिए एकत्र हुए, तब तक अधिकतर कमरे व सामान जल चुका था। गांव के लोग पूरी रात आग बुझाने में लगे रहे। दोनों परिवारों की जिंदगी भर की कमाई पलभर में ही राख हो गई। मेहर चंद ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले इस घर में विवाह समारोह था और विवाह के सोने के जेवरात सहित सारा सामान जल गया है। प्रशासन की ओर से निरमंड की तहसीलदार नीरजा शर्मा ने मौके का दौरा किया। घटना में 20 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है और प्रभावित परिवारों को तिरपाल, कंबल, एक महीने का राशन व मेहरदास और लुदरचंद के परिवार को दस दस हजार रुपए सहायता राशि वितरित कर दी गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तहसीलदार ने कहा कि आगजनी से हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त कुल्लू को भेजी जाएगी और प्रशासन अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की पूरी सहायता करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App