12 दुकानदारों को नोटिस

हमीरपुर – दिवाली से ठीक पहले स्वास्थ्य विभाग ने मिठाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए दुकानों का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर में गांधी चौक से लेकर भोटा चौक तक दो दर्जन से अधिक दुकानों में दबिश दी। इस दौरान 12 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। फूड एंड सेफ्टी डेजिगनेटड ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर साफ-सफाई की व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी है। इसके साथ ही कुछेक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन के चलते मिलावटखोरों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा। लिहाजा मंगलवार को फूड सेफ्टी अधिकारी द्वारा की गई। इस कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। अरुण चौहान ने बताया कि सीमाओं पर खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी चौकसी बढ़ाई गई है। त्योहारों के नजदीक आते ही बाहरी राज्यों से नकली व मिलावटी मिठाइयों की आपूर्ति बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावटखोर सक्रिय होकर एक माह पहले से ही मिठाईयों की सप्लाई शुरू कर देते हैं। लिहाजा इन मिलावटी मिठाइयों के सेवन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। ऐसे में अब विभाग ने सीमा में अंदर आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखना शुरू की है। उन्होंने बताया कि सीमाओं पर फोकस के साथ- साथ ही बाहर से आने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता भी जांची जा रही है।