12 देशों में आसानी से भेजें पार्सल

डाक विभाग ने शुरू की इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट स्कीम, घर बैठे हो सकेगी ट्रैकिंग

सोलन – एशिया पैसेफिक देशों में रह रहे रिश्तेदारों व परिजनों को सामान भेजने के लिए डाक विभाग ने एक खास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब भारत से इन 12 देशों में लोग असानी से समान भेज पाएंगे। भारतीय डाक विभाग द्वारा ट्रैक्ड पैकेट सर्विस स्कीम का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत इन 12 देशों को दो किलो वजनी पैकेट भेजा जा सकेगा। इस योजना की खास बात यह है कि इंटरनेशनल ट्रैक पैकेट योजना से उपभोक्ता द्वारा भेजे जाने वाले पार्सल को घर बैठकर इंटरनेट के माध्यम से ट्रैक भी किया जा सकेगा। पार्सल पहुंचने की स्थिति व समय की पूरी जानकारी भी मोबाइल पर देखी जा सकेगी। इस योजना के शुरू होने से विदेश में रह रहे लोगों व उनके परिवारों को काफी लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत विभाग द्वारा देशों की दूरी के हिसाब से 310 से 330 रुपए प्रति ग्राम दर तय की गई है। डाक विभाग द्वारा सोमवार को इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले डाक विभाग द्वारा एशिया पैसेफिक के तहत आने वाले देशों के लिए इस प्रकार सुविधा नहीं थी। विभाग द्वारा इन देशों के लिए यह विशेष योजना शुरू की गई है। इन देशों में भारत के अधिकतर लोग व वर्क वीजा व स्टडी वीजा पर इन देशों में रह रहे हैं, जिसके लिए विभाग ने योजना लांच की है। गौर रहे कि डाक विभाग की विदेशों में समान भेजने के लिए यह योजना काफी सफल हो सकती है। विभाग ने इस योजना के तहत उन देशों को रखा गया है, जहां अधिकतर भारतीय व उनके परिवार वाले रह रहे हैं। सोमवार से देश भर में यह सुविधा विभाग ने शुरू कर दी है।  डाक विभाग सोलन के अधीक्षक  हेमशंकर ने बताया कि सोमवार से स्कीम शुरू कर दी गई है।

ये देश शामिल

आस्ट्रेलिया, कंबोडिया, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपीं स, सिंगापुर, साउथ कोरिया, थाइलैंड व वियतनाम देशों में यह योजना शुरू की गई है।