18 लाख नकद जब्त

परवाणू — परवाणू बैरियर पर सोमवार को कालका से परवाणू आ रही आल्टो कार से 13 लाख रुपए नकदी पकड़ी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेक्षक चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने परवाणू की ओर कालका से आने वाली आल्टो (एचआर-49डी-1916) में सवार गाड़ी के चालक को शक होने पर रुकवाया और गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 13 लाख रुपए नकदी बरामद की गई। इस बारे में गाड़ी चालक दीप कमल पुत्र जय प्रकाश निवासी कालका, हरियाणा ने इस संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इस मामले में जांच-पड़ताल जारी है। खबर की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणू कमल चंद ने की है।

पांवटा साहिब — विधानसभा चुनाव को लेकर सीमाओं पर सतर्क टीमें रोजाना कैश पकड़ रही हैं। इसी जांच में सोमवार को एक गाड़ी से पुलिस ने पांच लाख की राशि बरामद की है। भारत-तिब्बत सीमा पर पुलिस की टीम ने चडीगढ़ की गाड़ी से यह राशि जब्त की है। गाड़ी पंजाब का मोगा निवासी हरिंद्र पुत्र गुरचरण चला रहा था। इस दौरान जवानों ने जब जांच की, तो इसमें पांच लाख रुपए मिले। जवानों ने इससे कागजात दिखाने को कहा, तो यह कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने राशि सील कर दी है। इसके बाद राशि चुनाव आयोग को सौंप दी है। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।