21 वृद्धों-विधवाओं को बांटी रोजमर्रा की चीजें

गगरेट  – विश्व जागृति मिशन अंब के तत्त्वावधान में गगरेट कस्बे में श्रद्धा दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यहां 21 वृद्ध व विधवा महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं वितरित की गईं। वहीं श्री लक्ष्मी यंत्र भी निःशुल्क वितरित किए गए। मिशन की अंब इकाई के अध्यक्ष सतीश गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धा दिवस कार्यक्रम पूरी तरह से असहाय लोगों को समर्पित हैं। मिशन की ओर से बाबा धर्मवीर, राधा देवी, शिव देवी, सत्या देवी, राममूर्ति, संध्या देवी, सावित्री देवी, शंभू बाला, सुखदेव, सिया राम, शांति देवी, वतन चंद, उर्मिला देवी, सत्या देवी, संता देवी, प्रकाश चंद, सुदेश, हरी चंद,  चानन, भगवान दास, माला व पुष्पा को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में सत्संग का आयोजन करने के साथ भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया गया। मिशन की ओर से दियाड़ा गांव की पुष्पा देवी की बेटी की शादी के लिए 11 हजार रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर डा. विजय दत्ता, बीएन जरियाल, नरेंद्र कुमार, डा. विजय, करतार सिंह, डा. सरोज, डा. अनुराधा दत्ता, रंजु बाला व संतोष राणा आदि उपस्थित थे।