28 तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

आईजी समेत सभी सदस्य वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कोर्ट में हुए पेश

शिमला  – कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी की मौत मामले में पुलिस जांच दल के सदस्यों की न्यायिक हिरासत 28 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। आईजी सहित सभी आरोपियों को सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की नार्को टेस्ट की पूरी रिपोर्टें अभी सीबीआई को नहीं मिली हैं। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद ही ये रिपोर्टें केंद्रीय जांच एजेंसी को मिल सकेंगी। कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मामले में न्याययिक हिरासत में चल रहे विशेष जांच दल के आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी सहित सभी आरोपियों को सोमवार को कंडा जेल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इसकी न्यायिक हिरासत 28 अक्तूबर तक बढ़ाई है। इससे पहले विशेष जांच दल के आरोपियों को तीन अक्तूबर को भी अदालत में पेश किया गया था, तब भी इनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी गई थी, जो कि सोमवार को खत्म हो रही थी। सीबीआई ने कोटखाई थाने में हिरासत में मारे गए आरोपी सूरज की हत्या के मामले में विशेष जांच दल के आठ सदस्यों को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इनमें जांच दल के प्रमुख आईजी जहूर जैदी, डीएसपी ठियोग मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद, तीन हैड कांस्टेबल सूरत, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रणजीत शामिल हैं। छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की नार्को टेस्ट रिपोर्टें अभी सीबीआई को नहीं मिल पाई हैं। इनकी कुछ रिपोर्टें ही तैयार हुई हैं। इन रिपोर्ट्स में अभी कुछ और दिन लगेंगे। ऐसे में अभी जांच एजेंसी को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। दिवाली के बाद ही इनकी रिपोर्टें सीबीआई के हाथ लग सकती हैं।