300 घंटे में बनाई केक ड्रेस

खूबसूरत डिटेलिंग और डिजाइन के साथ बनी यह वेडिंग ड्रेस जिस किसी ने भी देखी, उसके मुंह से तारीफ ही तारीफ           निकली । जब बताया गया कि इसे पहना ही नहीं जा सकता तो शादी का जोड़ा खरीदने आई युवतियां निराश हो गईं। सबके मन में बस यही सवाल था कि आखिर इस खूबसूरत ड्रेस को क्यों नहीं पहना जा सकता। जब इसके पीछे की वजह बताई गई तो सबके होश उड़ गए।  डिजाइनर्स ने बताया कि इस ड्रेस को केक से बनाया गया है। इस ड्रेस को इतनी बारीकी से बनाया गया है कि कोई बोल ही नहीं सकता कि यह कपड़े से बनी नहीं, बल्कि केक ड्रेस हैं। इसे बनाने में कुल 300 घंटे का समय लगा। फनी एंड फंकी केक्स नाम की कंपनी चला रही यवीटी मरनर ने अपनी साथी इलवा के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया। इस केक का वजन करीब 70 किलो है।