35 क्लर्क बने वरिष्ठ सहायक
शिमला — राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में क्लर्क से वरिष्ठ सहायक बने 35 कर्मचारियों को प्रोमोशन के साथ तबदील किया गया है। इनका वेतनमान अब 10900-34800 होगा। इसके अलावा 5350 रुपए ग्रेड-पे दी जाएगी। प्रोमोट होने वालों में सतीश कुमार को धर्मशाला से जवाली, बिंदु गुप्ता को चंबा, संजीव सिंह को फतेहपुर, सुमित कुमार को धर्मशाला से शाहपुर, रमेश कुमार को बड़सर से बद्दी, प्रदीप कुमार को धर्मपुर से करसोग, भरत भूषण को रामपुर से कुमारसैन, गंगा देवी को सुंदरनगर से शिमला, भिंद्र सिंह को हमीरपुर, चुनी लाल को शिमला, कामराज को भावानगर से शिमला, अशोक कुमार को आनी से काजा, संतोष कुमार को नादौन, मंजु महाजन को चंबा से डलहौजी, दलीप कुमार को रामपुर से काजा, अश्वनी कुमार को धर्मशाला से जवाली, रामगोपाल को शिमला, हुकम राम को आनी से सुन्नी, सीता देवी को मुख्यालय से फ्लाइंग विंग शिमला, हरदयाल सिंह को रामपुर, मोहन लाल को शिमला सिटी से निदेशालय ऊर्जा, मौजी राम को बड़सर से गगरेट, प्रीतम चंद को पालमपुर से गगरेट, शिशुपाल सिंह को फतेहपुर से जवाली, ईश्वर लाल को आनी से शिमला, चंपा देवी को चंबा, हंसराज को चंबा से डलहौजी, रमेश चंद को अर्की से शिमला, जय प्रकाश को सोलन, राजेश कुमार को सोलन से बद्दी, लेख राज पाल को सोलन से राजगढ़, हीरा दास को सुंदरनगर से शिमला, जयकृष्ण वरिष्ठ सहायक को सोलन से शिमला, अजीत कुमार को हमीरपुर तथा दिला राम वरिष्ठ सहायक को निदेशालय ऊर्जा की जगह पर सिस्टम डिवीजन टुटू शिमला के लिए स्थानांतरित किया गया है। बोर्ड के निदेशक कार्मिक राजीव शर्मा ने ये आदेश जारी किए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App