50 फीसदी बूथों पर होगी वेब वोट कास्टिंग

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब विधानसभा निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पांवटा एसएस राणा ने चुनाव तैयारी को लेकर पत्रकारों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि पांवटा विधानसभा के 50 फीसदी यानी बूथ नंबर-वन से लेकर बूथ नंबर-47 तक वेब वोट कास्टिंग होगी। यह मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी लाइव देख सकते हैं। यह व्यवस्था इस बार पहली दफा हो रही है। इसके अलावा पांवटा साहिब के 19 अतिसंवेदनशील और 43 संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी होगी। यहां पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था का प्रावधान रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 94 बूथों को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें आठ सेक्टर आफिसर तैनात किए गए हैं। इनमें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अजय शर्मा, एसएमएस कुंदन चौहान, डिग्री कालेज पांवटा के प्रधानाचार्य केवी सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सईएन ऐके शारदा, दर्शन सिंह, सीडीपीओ रूपेंद्र चौहान, आईपीएच एक्सईएन नरेश धीमान व बीडीओ अभिषेक मित्तल को अपने-अपने सेक्टर आफिसर तैनात किया गया है। इसके अलावा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 94 बूथों में से दो बूथ ऐसे होंगे, जहां पर मतदान करवाने वाला पूरा स्टॉफ महिलाओं का होगा। यह बूथ तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का बूथ नंबर 39 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवीनगर का बूथ नंबर 14 होगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 01704-224100 होगा। यह 24 घंटे खुला रहेगा। जनता यहां पर चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल बूथ बीडीओ कार्यालय व देवीनगर स्कूल होंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन 23 अक्तूबर तक भरे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को मतदान आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 18 दिसंबर को मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में होगी। इसके अलावा तीन उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं, जो पैसों के अवैध लेन-देन व पैसे बांटने वाले पर नजर रखेंगे और छापामारी करेंगे। यह दस्ते बैरियरों पर भी अपनी पैनी नजर रखेंगे। वीडियो सर्विलांस टीम भी रैलियों पर नजर रखने के लिए तैनात की गई है।