6000 रुपए में 100 ग्राम चिट्टा

ठाकुरद्वारा  —  एसपी संजीव गांधी के समय पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के तहत मीलवां, त्यौड़ा, बसंतपुर, ठाकुरद्वारा व बरोटा आदि में हर रोज कार्रवाई करते हुए मंड क्षेत्र में 80 प्रतिशत तक अवैध शराब का कारोबार खत्म हो गया था। पुलिस ने कइयों को हवालात में बंद कर इस पर काबू पाने में सफलता हासिल की थी। कई महीनों से इनके प्रति पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अब फिर वही पुराने दिन इन कारोबारियों के शुरू हो गए है। दिन -रात सरेआम घरों में बिजली की भट्टियां व मोटरें लगाकर अवैध शराब को तैयार करके रात को गाडि़यों में भरकर पंजाब को भेज रहे हैं । दिवाली का पर्व नजदीक होने के चलते इनके कारोबार में और भी बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस द्वारा इनके घरों के कोने-कोने की तलाशी लेने पर भी हेरोइन नहीं मिलती है ।  जब पुलिस तलाशी लेकर चली जाती है, तो फिर से कारोबार शुरू हो जाता है ।  मीलवां की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ  लोग सरेआम  चिट्टा बेचने के काम को अंजाम दे रहे हैं ।  खरीददारों का जमावड़ा सुबह से शाम तक देखा जा रहा है ।  एक नशेड़ी ने बताया कि 100 ग्राम चिट्टा पांच से छह हजार रुपए में मिल रहा है।  क्षेत्र के  पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व तमाम जनता ने प्रशासन से अपील की है  कि इस पर अंकुश लगाया जाए।  इस संबंध में डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र से नशे को खत्म किया जाएगा । चाहे वो शराब हो या चिट्टा । क्षेत्र में कारोबारियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम तैनात की जाएगी।