अंडर-17 आयु वर्ग के खेल मुकाबले शुरू

अमृतसर — पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (पीएसएससी) व खेल विभाग पंजाब द्वारा आयोजित अंडर-17 आयु वर्ग की राज्यस्तरीय टीम दूसरे खेलों का गुरु नानक स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। डायरेक्टर स्पोर्ट्स सुरजीत सिंह संधू और असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स पहलवान करतार सिंह के दिशानिर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अधिकारी (डीएसओ) गुरलाल सिंह रियाड़ के सहयोग से आयोजित खेलों को शुरू करवाने के लिए डिप्टी कमिश्नर (डीसी) कमलदीप सिंह संघा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर पवन कपूर (डीसीएफ, खेल विभाग, पंजाब), सुभाष चंद्र (पीसीएस, एडीसी (जी)), नितिन सिंगला (पीसीएस, एसडीएम-1), राजेश कुमार (पीसीएसए एसडीएम-2), टीपीएस संधू (पीसीएसए सीए, एडीए), विकास हीरा (पीसीएसए एसी (जी)), ओलंपियन ब्रिगेडियर हरचरन सिंह, हरदीप सिंह व अर्जुन पुरस्कार विजेता (कबड्डी) आदि मौजूद थे। खेलों को शुरू करने से पहले मशाल प्रज्वलित की भूमिका एथलेटिक्स की खिलाड़ी नवजीत कौर, कबड्डी की खिलाड़ी जसबीर कौर, जूडो की खिलाड़ी पूजा और हैंडबाल की खिलाड़ी नवरूप कौर ने संयुक्त रूप से निभाई। बास्केट बॉल खिलाड़ी प्रियंका बेहल ने सभी प्रतिभागियों की तरफ से शपथ ली।