अग्निशमन के पहुंचने से पहले सब राख

 भावानगर — निचार में हुई आगजनी की घटना के बाद एक बार फिर से निचार उपमंडल में अग्निशमन केंद्र न होने की कमी उभर कर सामने आई है। घटना इतनी रात को भी नहीं हुई थी कि लोगों को पता न चल पाया हो। स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों ने अपने स्तर पर आग को काबू करने की भरपूर कोशिश की। यहां तक कि आईपीएच की पानी की लाइन को भी खोला गया, परंतु जब तक आग बुझाई गई तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था। गनीमत यह रही कि आग को अन्य घरों तक नहीं फैलने दिया गया नहीं तो तबाही का मंजर बहुत भयानक होता। काफी समय से लोगों द्वारा भावानगर या उसके आसपास अग्निशमन केंद्र खोले जाने की मांग की जाती रही है, परंतु आज तक इस जायज मांग को पूरा करने की जहमत नहीं उठाई गई है। हालांकि जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा सूचना मिलने के बाद शोल्टू से आग बुझाने के लिए टीम को भेजा गया, परंतु उनके पहुंचने से पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था। निचार उपमंडल के समीप एकमात्र अग्निशमन केंद्र जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में ही है, जबकि जेएसडब्ल्यू द्वारा परियोजना क्षेत्र में भी अग्निशमन केंद्र स्थापित किया गया है, जब भी कहीं क्षेत्र में आग लगने की घटना होती है तो अकसर अग्निशमन विभाग के पंहुचने से पहले ही या तो आग पर काबू पा लिया जाता है या सब कुछ तबाह हो चुका होता है।