अजौली के होनहारों को सम्मान

पांवटा साहिब — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर सुधाकर शर्मा उपस्थित हुए। इसके अलावा इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह में वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को सद्भावना अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत का आह्वान किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि नरेंद्र पाल सहोता ने विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय को एक वाटर कूलर देने की भी घोषणा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर कक्षा छठी से जमा दो तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मीनाक्षी, अंजलि, शालू, भारती, मनीषा, आशु, आशीष, मुकेश, विशाल, प्रीति, खुशी, मनीषा, मोनिका, रोहित को सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विशाल चौधरी, मंजु, मधु, शुभम, हरजीत व सौरभ को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें रंगीला म्हारो ढोलना व छोटी सी आशा ने खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर प्रबंधक तरुण भाटिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रणदेव शर्मा, शिवपुर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधा कालिया, डा. दिर्घायु, हरीश शर्मा, कामराज, पांवटा स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी, विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, एसएमसी प्रधान उषा देवी आदि उपस्थित थे।