अधर में लटकी नगर निगम की पार्किंग

नालागढ़— नगर परिषद की अपने विश्राम गृह के समीप बन रही पार्किंग धन के पेंच में फंसी हुई है, क्योंकि इसकी धरातल मंजिल का काम तो हो चुका है, लेकिन इसकी प्रथम मंजिल बनाने के लिए धन का अभाव पड़ गया है, नतीजतन आज तक लोगों को परिषद की पार्किंग सुविधा से महरूम होना पड़ा है। बताया जाता है कि नालागढ़ में पार्किंग निर्माण के पूरा करवाने के लिए बीबीएनडीए से धन की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने अपने विश्राम गृह के समीप वार्ड-दो में दो मंजिला पार्किंग का निर्माण करवाने का काम शुरू किया, जिसकी एक मंजिल का कार्य होने के बाद अब धन का पेंच फंस गया है। 84 लाख रुपए से निर्मित हो रही इस पार्किंग के लिए करीब 45 लाख रुपए पहली मंजिल का कार्य हो चुका है, लेकिन शेष धनराशि के अभाव में पार्किंग की दूसरी मंजिल का कार्य रुक गया है। इसका पहला लैंटल व फर्श भी पड़ गया है, लेकिन दूसरी मंजिल का कार्य धन के अभाव में अटक गया है। 125 फुट लंबी और करीब 50 फुट चौड़ी इस पार्किंग का कार्य टेंडर होने के बाद जोरों पर चला और पहली मंजिल का कार्य करीब 45 लाख की धनराशि से पूरा हो गया है, लेकिन इस दो मंजिला पार्किंग की बनने वाली दूसरी मंजिल के निर्माण में धन की कमी आड़े आ गई है। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा  ने कहा कि पार्किंग के पहली मंजिल के शेष कार्य को जल्द पूरा करवाकर इसे वर्किंग में लाया जाएगा, जबकि द्वितीय मंजिल के निर्माण के लिए बीबीएनडीए से धन की मांग की गई है। परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि पार्किंग को पूरा करवाने के लिए बीबीएनडीए से पत्राचार किया गया है, ताकि धन का प्रावधान होकर परिषद की पार्किंग मुकम्मल हो सके।