अब गंदगी फेंकी तो करेंगे आंदेलन

By: Nov 17th, 2017 12:10 am

चंबा —  शहर की गंदगी को सरोल व हरिपुर पंचायत में खपाने के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। गुरूवार को पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सुदेश मोख्टा से मुलाकात कर इलाके में गंदगी गिराने को लेकर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने एक माह के भीतर समस्या का हल न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की दो टूक सुनाई है। सरोल पंचायत की प्रधान विजय कुमारी व उपप्रधान धीरज नर्याल और हरिपुर पंचायत के प्रधान गुरदेव के अलावा वार्ड मेंबर सिद्धपुरा विमला, ललिता, सतीश, मस्तो देवी, द्धारका नाथ व सुरेंद्र आदि का कहना है कि शहर की गंदगी को इलाके में खपाने से वातावरण दूषिता हो रहा है। इलाके के प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का पानी भी प्रदूषित होकर रह गया है। जिससे लोगों में बीमारियां फैलने का भय पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि जल्द समस्या का हल कर राहत पहुंचाई जाए। उल्लेखनीय है कि शहर की गंदगी को खपाने के लिए डंपिग साइट न होने से प्रशासन ने सरोल स्थित मेडिकल कालेज की भूमि का अस्थाई तौर पर चयन किया है। मगर सरोल व हरिपुर के लोग इस फैसले का विरोध करते आ रहे हैं। गत रोज भी ग्रामीणों ने नगर परिषद के कूडा वाहनों को बीच राह में रोक दिया। बाद में नगर परिषद व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ पाया था। उधर, डीसी सुदेश मोख्टा ने ग्रामीणों से समस्या के हल हेतु एक माह का समय मांगा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि एक माह के भीतर स्थायी तौर से कूडे के निष्पादन हेतु डंपिंग साइट का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों के विरोध को

देखते हुए एक माह के भीतर डंपिंग साइट तलाशने के लिखित आदेश भी मौके पर जारी कर दिए। डीसी के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने फिलहाल एक माह तक कूड़े को खपाने पर हामी भर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App