अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली रवाना

नई दिल्ली— देश की प्रतिष्ठित डेयरी प्रोडक्ट्स कंपनी अमूल की भारतीय रेल से ट्विटर पर हुई दिलचस्प बातचीत आखिरकार परवान चढ़ गई। शनिवार को अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुई। अमूल ने जानकारी देते हुए अपनी मांग पर इतनी जल्दी कदम उठाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया कहा। अपने ट्विटर हैंडल पर अमूल ने लिखा, 170 लाख टन अमूल बटर से भरे पहले रेफ्रिजरेटर वैन के साथ हमारी मिल्क ट्रेन को गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद।  करीब एक महीने पहले गुजरात की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर एक प्रस्ताव रखा।