आईसीसीयू-माइनर ओटी परखे

हमीरपुर  — हमीरपुर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज के लिए मेडिकल काउंसिलऑफ  इंडिया की टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा किया। जिला में प्रस्तावित मेडिकल कालेज को लेकर तीन सदस्यों की यह टीम दो दिनों के निरीक्षण पर हमीरपुर पहुंची है। एमसीआई की इस तीन सदस्यीय टीम में आईजीएमसी नागपुर(महाराष्ट्र) के डीन एवं प्रोफेसर(एनाटोमी विभाग) डा. एमपी प्रचंड, महामाया राजकीय एलोपेथी मेडिकल कालेज फैजाबाद(यूपी) के प्रोफेसर सर्जरी एंव जनरल सर्जरी के डा. सत्याजीत वर्मा और कोपाल इंस्टीच्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज कर्नाटका के प्रोफेसर एवं एचओडी (कम्युनिटी मेडिसन) डा. युवराज वीवाई शामिल रहे। टीम ने पहले दिन क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। इस दौरान एमसीआई की टीम ने अस्पताल में बन रहे 50 बेड के नए वाडर्स, नए आईसीसीयू व माइनर ओटी का निरीक्षण किया। इसके अलावा अस्पताल में सफाई व्यवस्था, आपातकालीन कक्ष में मरीजों को मिलने वाली सुविधा, मार्गदर्शक पट्टिकाएं, अस्पताल में मरीजों को पैदल चलने की सुविधाएं, अस्पताल के गायनी वार्ड में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं, सभी ओपीडीए वार्डो, काउंटरों, दवाई की दुकानों, लैब व आपरेशन थिएटर सहित अस्पताल की अन्य तमाम सुविधाओं का निरीक्षण भी किया गया। टीम ने ऑपरेशन थिएटर व वार्डों सहित दूसरे ब्लॉकों की वीडियोग्राफी भी की है। अस्पताल में साफ -सफाई पर भी टीम नें विशेष ध्यान दिया है। दिन भर किए गए इस निरीक्षण में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी टीम ने सवाल-जवाब कर खामियों को भी जांचा है। लिहाजा मंगलवार को एमसीआई की टीम ने हमीरपुर मेडिकल कालेज की संभावनाओं और आधारभूत ढांचे समेत अन्य सुविधाओं की जांच की है।

अगले साल  शुरू हो जाएंगी कालेज की कक्षाएं

संभावनाएं जताई जा रही कि अगले साल हमीरपुर में भी मेडिकल कालेज की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल में हुए इस निरीक्षण में एमसीआई की टीम के साथ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी व नोडल अधिकारी डा. रमेश चौहान सहित अन्य स्टाफ  मौजूद रहा।