आज से खरीदें वन-प्लस 5टी

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने बीते हफ्ते ही अपना नया स्मार्टफोन वन-प्लस 5टी लांच किया है। इस फोन की दूसरी सेल ई-कॉसर्म प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया और वन प्लस स्टोर से शुरू की जाएगी। इस बार शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक सभी ग्राहक स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। वन प्लस 5टी की सबसे बड़ी खूबी 6.01 इंच का फुल-एचडी प्लस पतले बेजल वाला डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18ः9 है। इस फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इस बार कंपनी ने टेलीफोटो लैंस की जगह वाइड एंगल लैंस का इस्तेमाल किया है। वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32999 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट का फोन आता है। वहीं आठ जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के वेरियंट की कीमत 37999 रुपए है। यह दोनों ही वेरियंट मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने वाले वन प्लस 5टी फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू और आठ जीबी रैम है। कैमरे की बात की जाए तो फोन में डुअल रियर कैमरा है जिनमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है।