आतंकी का तमगा हटाने यूएन पहुंचा हाफिज सईद

By: Nov 29th, 2017 12:07 am

इस्लामाबाद  – बीते हफ्ते नजरबंदी से रिहा हुआ मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अब खुद पर लगे आतंकवादी के तमगे को हटाने की फिराक में है। हाफिज ने संयुक्त राष्ट्र में याचिका दायर की है और कहा है कि उसका नाम आतंकवादियों की सूची से हटाया जाए। जमात-उद-दावा के सरगना सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008 में हुए मुबंई हमलों के बाद यूएनएससीटी 1267 (यूएन सिक्योरिटी काउंसिल रिजोल्यूशन) के तहत दिसंबर, 2008 में आतंकी घोषित किया था। अमरीका ने मुंबई हमलों से पहले ही मई 2008 में हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, अमरीका ने मुंबई हमलों में हाफिज की भूमिका को लेकर उसके सिर पर एक करोड़ डालर का इनाम भी रखा था। बता दें कि सईद ने पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा होते ही संयुक्त राष्ट्र में यह याचिका दायर की है। बीते हफ्ते ही पर्याप्त सबूत न होने की वजह से पाकिस्तानी कोर्ट ने उसे नजरबंदी से रिहा किया किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App