आनी में ‘मेरे रशके कमर..’

कुईं बूढ़ी दिवाली के समापन अवसर पर पूनम सरमैक ने नचाए लोग

आनी—  आनी खंड की मुहान पंचायत की कुईंर बूढ़ी दिवाली का विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर, जहां पौराणिक संस्कृति का निर्वहन हुआ, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। रोहड़ू के कलाकारों ने समापन अवसर पर बेहतरीन नगमे गाकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। रोहडू की कलाकार पुनम सरमैक ने मेरे रशके कमर, मिले हो तुम हमको बडे़ नसीबों से, बिंदिया घरे लागा रेडि़यो, ओ लाल मेरी रखियो ने एक से बढ़कर एक बेहतर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। नरेश तंगडाइक ने हिंदी, पहाड़ी गीत गाकर समां बांधा। समापन अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र ठाकुर प्रताप ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। अंत में अराध्य देवता ब्यास ऋषि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा देवनाटी से मेले का भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर नवप्रभावत युवा संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा, ठाकुर चंद वर्मा, पप्पू सत्या, रिंकु सोनी, विनोद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, इंद्र पाल, संजीव, विक्की वर्मा, प्रदीप, आशिष शर्मा, सोनू वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।