आप ने उठाई मांग घपलों की हो जांच

श्रीआनंदपुर साहिब — आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को विशेष बैठक की गई। बैठक  में नेताओं ने कहा कि शहर की नगर काउंसिल की इससे बुरी बात और क्या हो सकती है कि शहर के बीच वाले प्लाट पर कब्जा करने के लिए दफ्तरी रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ हो जाए। उन्होंने कहा कि जहां पहले काउंसिलरों की तरफ  से भी खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, वहां हम मांग करते हैं कि काउंसिल की पूरी जांच की जाए। जांच से पता लग सके कि इन घपलों के पीछे कौन सी ताकत काम कर रही है। उन्होंने  कहा कि घपलों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से मामले की जांच करवाने की मांग की। उधर, नगर काउंसिल के प्रधान महेंदर सिंह वालिया ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत ईओ को सारे दस्तावेज कब्जे में लेकर एफआईआर करवाने के लिए कहा और इस संबंधी सारी जानकारी स्थानीय एसडीएम राकेश गर्ग को दी गई। इस मौके पर तरलोचन, जैमल, जगजीत, सोहण, सुरजीत, जसवीर, दविंदर, जसवंत व बलवंत आदि उपस्थित थे।