आयुर्वेदिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में स्टाफ नर्सों का टोटा

जोगिंद्रनगर  — राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोगिंद्रनगर में पिछले एक महीने से अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों को चिकित्सालय में भर्ती हो अपना इलाज करवाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग द्वारा इस चिकित्सालय पर लाखों रुपए खर्च कर सुंदर भवन का निर्माण किया गया है। समूचे उपमंडल के एक मात्र आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नर्सों का टोटा है। यहां पर हर रोज क्षेत्र के लगभग 100 के करीब लोग  अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आते हैं। ऐसे में सैकड़ों लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण निराश ही लौटना पड़ रहा है। ऐसा होते एक महीने से ज्यादा से का समय बीत गया है पर विभाग द्वारा अभी यहां पर एएनएम नर्स के रिक्त पद को भरा नहीं गया है। जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में 24 घंटे के शेड्यूल को सूचारू रूप से चलाने के लिए चार से पांच नर्सों की आवश्यकता रहती है। पर चिकित्सालय में दो ही स्टाफ नर्सें तैनात हैं। ऐसे में स्टाफ पूरा न हो पाने के चलते 24 घंटे का शेड्यूल पूरा नहीं हो पाने से ऐसी दिक्कत पेश आ रही है। वहीं, जो एएनएम नर्स यहां पर कार्यरत थी, वह भी कुछ दिन पहले ट्रेनिंग पर चली गई है।