आरोपी कर्नल पुलिस रिमांड पर

दुष्कर्म पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए बयान

शिमला— सेना अफसर की बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी कर्नल को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी कर्नल को अदालत ने 25 नवंबर तक रिमांड पर भेजा गया। इससे पहले आरोपी से पुलिस थाने में पूछताछ हुई और इसके बाद मेडिकल के लिए आरोपी को रिपन अस्पताल ले जाया गया। इस बीच पीडि़ता के भी मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए गए हैं। दुष्कर्म मामले में गुरुवार को पीडि़ता के पिता को भी पुलिस थाना सदर में बुलाया गया और उसके बयान भी दर्ज किए गए। पीडि़ता के भी बयान लिए गए। पीडि़ता ने कर्नल पर माडिलिंग का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप लगाए। पीडि़ता का बीते दिन मेडिकल भी करवाया गया है, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद पीडि़ता के पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करवाए हैं। इस बीच आरोपी कर्नल को गुरुवार को रिपन अस्पताल ले जाया, जहां उसका मेडिकल करवाया गया। इसके बाद आरोपी कर्नल को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी कर्नल का रिमांड अदालत से मांगा, इस पर कर्नल को 25 नवंबर तक रिमांड पर भेजा गया। इससे पहले आरोपी कर्नल से पुलिस थाना सदर में पूछताछ की गई। उधर एसपी शिमला सौम्या सांबशिवन का कहना है कि आरोपी कर्नल को रिमांड पर लिया गया है। पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समझ बयान दर्ज करवाए गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।