आर्मेनिया से करार को मंजूरी

नई दिल्ली — केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और आर्मेनिया के बीच सीमा शुल्क संबंधी समझौते को बुधवार को मंजूरी दे दी। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच वैध व्यापार को सुगम बनाया जा सकेगा और दोनों देशों के कस्टम अधिकारी एक-दूसरे के कानूनों के अनुसार सीमा शुल्क से जुडे़ अपराधों की जांच पड़ताल के मामले में सहयोग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।