आ गया रूसा के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट

एचपीयू ने परीक्षा के पांच महीने बाद घोषित किया परिणाम

शिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली यानी रूसा के तहत दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस  परीक्षा परिणाम को छात्र आईडी पर ऑनलाइन देख सकते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा की ओर से इस सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम परीक्षाओं के लगभग पांच माह बाद घोषित किया गया है। प्रदेश के कालेजों में रूसा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं मई माह में चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ करवाई गई थीं।  परीक्षा शाखा की ओर से रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम परीक्षाओं के 21 दिन के भीतर और चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम तीन माह बाद घोषित कर दिया गया, लेकिन दूसरे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने को पूरा पांच माह का समय लगा है। इसके पीछे कारण है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम एक साथ तैयार कर घोषित करना चाहता था। रूसा के तहत दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदेश के कालेजों के साथ ही इक्डोल के 45,915 छात्र बैठे थे। इन छात्रों में से लगभग सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी पेंडिग है, उसमें इक्डोल के कुछ छात्र शामिल हो सकते हैं।  रूसा के तहत बीते सत्र का यह अंतिम परिणाम था, जो विवि ने घोषित कर दिया है। अब किसी भी रूसा सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया जाना शेष नहीं है। रूसा के तहत वर्तमान में पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। इन्हीं परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अब विवि की ओर से तैयार कर घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों को अपने पहले सेमेस्टर के परिणाम का इंतजार था, उनका रिजल्ट भी अब घोषित कर दिया गया है। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम पेंडिंग है, वे छात्र अपने कालेज प्रिंसीपल से सपंर्क कर सकते हैं।