ऊना में खंभे से दे मारी बस

ऊना — ऊना शहर में कुछ समय पूर्व लगी हाईमास्ट लाइट पंजाब रोडवेज बस की टक्कर से टूट गई। सड़क हादसे में नगर परिषद को साढ़े छह लाख का नुकसान हुआ है। हाईमास्ट लाइट का खंभा बेस प्लेट से टूट गया है वहीं इसमें लगी आई लाइटें भी पूरी तरह से डैमेज हो गई। वहीं सांगरा मार्केट के बाहर लगे बोर्ड को भी नुकसान हुआ है। लाइट का पोल गिरने से चौक पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस में सवार कुछेक यात्रियों व चालक को अंदरूनी चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस ऊना बस स्टैंड से होशियारपुर के लिए निकली थी। रोडवेज बस का चालक जब रैड लाइट चौक क्रॉस करने जा रहा था तो नंगल की तरफ से एक तेज रफ्तार में ट्रक नंगल की तरफ से आ रहा था। बस चालक ने पहले ही नंगल की तरफ से आ रहे ट्रक को देख लिया और बस को अपनी साइड में मोड़ लिया। इससे बस डिवाईडर पर लगेहाईमास्ट खंभे से जा टकराई। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि अगर चालक बस सीधे जाने देता तो तेज रफ्तारी ट्रक से बस की टक्कर हो जाती। इससे बस में सवार यात्रियों  को गंभीर चोटें भी लग सकती थी। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलबिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर परषिद के जेई राजिंद्र सैणी ने बताया कि हाईमास्ट लाइट का खंभा टूटने से करीब साढ़े छह लाख का नुकसान हुआ है।