ऊना में फौजी समेत चार लोगों की मौत

ऊना— जिला में रविवार को एक फौजी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है। इनमें से दो ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी, जबकि एक अधेड़ की मौत रंगड़ों के काटने से हुई है। इसके अलावा जहर निगलने के एक अन्य मामले में युवक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। टाहलीवाल में हुए एक सड़क हादसे में भी मजदूर को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया है। जानकारी के मुताबिक विकास खंड अंब के तहत सेना में कार्यरत मथेहड़ गांव के निवासी रोहित कुमार (20) पुत्र नरेश कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गई। रोहित सेना में भर्ती होने के बाद छह महीनों की ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटा था। जहरीला पदार्थ निगलने से हुई दो मौतों में एक 23 वर्षीय युवक व एक 65 वर्षीय वृद्ध है, जिनके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। युवक की पहचान रवि कुमार (23) पुत्र सीता राम निवासी छतैहड़ के रूप में हुई है, जबकि वृद्ध विशन सिंह (63) पुत्र रण सिंह गोंदपुर बनेहड़ा गांव का निवासी था। जिला में चौथी मौत उपमंडल अंब के तहत रंगड़ों के हमले से घायल एक अधेड़ व्यक्ति की हुई है। व्यक्ति की पहचान कुलदीप कुमार (42) पुत्र रसील सिंह निवासी रिपोह मिसरां के रूप में हुई है। जहर निगलने के तीसरे मामले में बरनोह गांव के एक 36 वर्षीय युवक ने भी जहरीले पदार्थ का गलती से सेवन कर लिया, जिसे रविवार को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया, जबकि टाहलीवाल में पेश आए एक सड़क हादसे में टैंकर ने राहगीर पवन (40) को टक्कर मार दी, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।