एनपीए बढ़ने से 38 फीसदी घटा एसबीआई का मुनाफा

मुंबई— देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 37.69 प्रतिशत कम होकर 1581.55 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2538.32 करोड़ रुपए रहा था। समग्र आधार पर बैंक को पिछले साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 116.65 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, जबकि इस साल समान तिमाही में उसे 1952.30 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। पिछले साल 30 सितंबर को उसकी समग्र गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 7.14 प्रतिशत यानी 105782.96 करोड़ रुपए रही थी।