एनसीसी में अनुशासन सीखता है छात्र

By: Nov 27th, 2017 12:09 am

बिलासपुर — राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने एनसीसी दिवेश बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जय चंद ने की। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसीसी से कैडेट्स में अनुशासन की भावना पनपती है। एनसीसी कैडेट्स देश की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इसके लिए कैडेट्स को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते हैं। कैडेट्स कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और उनके व्यक्तित्व में निखार भी आता है। कैडेट्स सुमित ने कार्यक्रम में एनसीसी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। वहीं सीनियर अंडर आफिसर नवीन, अंडर आफिसर नीरज ने थलसेना कैंप व रिपब्लिक-डे कैंप के महत्त्व से कैडेट्स को अवगत करवाया। वहीं कार्यक्रम में कैडेट दीक्षा ने ओ हिंद के जवानों गीत पेश कर देशभक्ति के लिए पे्ररित किया। कैडेट रजनी ने कदम-कदम बढ़ाए जा, कैडेट मंजु, सोनिका, कार्तिक, नवजोत, अनिता, सरस्वती और ज्योति ने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा ग्रुप सांग गाया। गर्ल्ज विंग की एनसीसी आफिसर राधेश्याम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कैडेट्स को आज के दिन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी सांग से किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App