एसडीएम आफिस… 200 गाडि़यों की रजिस्ट्रेशन

स्वारघाट — उपमंडलीय कार्यालय (नागरिक) स्वारघाट में स्टाफ की कमी के बावजूद नयनादेवी तहसील की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। यहां बता दें कि इस समय स्वारघाट एसडीएम कार्यालय में दो कर्मचारी होने के बावजूद नयनादेवी तहसील क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों की हज़ारों की आबादी के काम हो रहे हैं। खास बात यह है कि अब तक करीब 200 वाहनों की रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। 17 अक्तूबर को एक लर्निंग लाइसेंस जारी किया जा चुका है जबकि कुछ एप्लीकेशन अभी पेंडिंग हैं। अगस्त माह में एसडीएम कार्यालय में वाहनों की रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हुआ था और अब तक सैकड़ों वाहनों की रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। अक्तूबर माह में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है और अक्तूबर माह में ही एक लर्निंग लाइसेंस जारी किया जा चुका है। बीच में चुनावों के चलते व स्टाफ  की कमी के चलते संबंधित कार्य निर्धारित समय पर पूरे नहीं हो पाए, लेकिन जनता को बेहतर सुविधाए देने के लिए एसडीएम व उनका स्टाफ  की जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है। जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 15 पद सृजित किए गए हैं, लेकिन स्वारघाट एसडीएम कार्यालय में स्वयं एसडीएम और केवल दो ही कर्मचारी कार्यरत हैं। एसडीएम कार्यालय केवल दो कर्मचारियों के सहारे चल रहा है। बता दें कि एसडीएम चेत सिंह ने जून माह में उपमंडल कार्यालय स्वारघाट बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला था। कार्यालय में कमर्चारियों की कमी के बावजूद चेत सिंह ने वाहनों की रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनाने का कार्य शुरू किया था और अब तक करीब 200 वाहनों की रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। 17 अक्तूबर को एक लर्निंग लाइसेंस जारी किया जा चुका है जबकि कुछ एप्लीकेशन अभी पेंडिंग हैं। एसडीएम चेत सिंह ने  बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि नया लाइसेंस बनवाने व लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए आवेदकों को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और यह फॉर्म आवेदक साइबर कैफे या जहां इंटरनेट की सुविधा हो वहां भर सकते हैं। पर्सनल वाहन का लाइसेंस बनवाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और ट्रांसपोर्ट वाहन लाइसेंस बनाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी पर्सनल वाहन लाइसेंस बनवा सकता है उसे पंचायत से जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ लगाना होगा। इसके अतिरिक्त ट्रांस्पोर्ट वाहन लाइसेंस बनाने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित है और उसे किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाना होगा। लर्निंग लाइसेंस व रिन्यू करवाने वाले आवेदकों को फीस कार्यालय काउंटर पर जमा करवानी होगी। फीस जमा करवाने व लाइसेंस फार्म जमा करवाने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन एप्लीकेशन का एक प्रिंट आउट और आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, स्थायी पते से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र साथ लाना होगा और ट्रांसपोर्ट वाहन लाइसेंस आवेदनकर्ता को मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लानी होगी। इसके अतिरिक्त जो लाइसेंसधारक स्वारघाट में अपना लाइसेंस रिन्यू करवाना चाहते है उन्हें जिस लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने लाइसेंस जारी किया है वहां से एनओसी लानी होगी उसके बाद ही उनका लाइसेंस रिन्यू होगा।