एसडीपीओ आफिस पर संगड़ाह से छल

संगड़ाह— प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के दिन ही गत 12 अक्तूबर को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे एसडीपीओ कार्यालय का उद्घाटन होने तथा एक माह बीत जाने के बाद भी यहां एसडीपीओ अथवा पुलिस उपाधीक्षक की नियुक्ति न होने से क्षेत्रवासी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उक्त मुद्दे पर न केवल गत सप्ताह विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर सियासत हुई, बल्कि चुनाव के बाद भी क्षेत्र में अपनी तरह का यह पहला उद्घाटन चर्चा में है। क्षेत्रवासियों को संगड़ाह मे एसडीपीओ कार्यालय न खुलने का पता तब चला जब विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था का कार्यभार विभाग द्वारा डीएसपी नाहन को सौंपा गया। 12 अक्तूबर को प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से केवल चार घंटे पहले इस कार्यालय का उद्घाटन सीपीएस लोक निर्माण एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार द्वारा किया गया था तथा इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी व डीएसपी नाहन खजाना राम आदि अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि डीएसपी नारकोटिक्स शिमला बलवीर जसवाल को बतौर एसडीपीओ संगड़ाह ट्रांसफर नियुक्त किया गया है। एसडीपीओ संगड़ाह के अधिकार क्षेत्र में विभाग के अनुसार संगड़ाह व रेणुकाजी थाना क्षेत्र आएंगे। 12 दिन की निर्धारित अवधि में जहां तथाकथित एसडीपीओ संगड़ाह द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया, वहीं  उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय संगड़ाह के नाम पर विभाग के अनुसार अब तक किसी बाबू अन्य कर्मी की नियुक्ति भी नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक सिरमौर के अनुसार अब तक एसडीपीओ संगड़ाह के पद पर ट्रांसफर हुए अधिकारी द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। बहरहाल प्रदेश में आचार संहिता लगने से चार घंटे पूर्व हुए उक्त कार्यालय के उद्घाटन तथा चुनाव संपन्न होने के बाद भी इस कार्यालय का शुरू न होना चर्चा में है तथा क्षेत्रवासी कथित एसडीपीओ कार्यालय से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।