कंदरोड़ी स्टील प्लांट पर उद्घाटन के बाद लटका दिया गया ताला

By: Nov 24th, 2017 12:20 am

जवाली— प्रदेश के कंदरोड़ी में करीब 16 हेक्टेयर पर 100 करोड़ रुपए से निर्मित स्टील प्लांट पर ताला लगा हुआ है, यानी कि इसका कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। कंदरोड़ी में स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) का प्लांट उद्घाटन के बाद उत्पादन नहीं कर पाया है, बल्कि इसे बंद करके रखा हुआ है। स्टील प्लांट का उद्घाटन तीन अक्तूबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिलासपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था, लेकिन अब तक इसमें उत्पादन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उक्त स्टील प्लांट तत्कालीन केंद्रीय  इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था व तकरीबन 16 हेक्टेयर जमीन पर निर्मित इस प्लांट का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान द्वारा वर्ष 2008 में किया गया था। इसकी उत्पादन क्षमता एक लाख टन वार्षिक आंकी गई थी और इसमें सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलना था। उक्त स्टील प्लांट का कार्य वर्ष 2013 में पूरा हो चुका था, परंतु आर्मी द्वारा इसके संचालन में अडं़गा डालने के कारण इसमें स्टील उत्पादन का कार्य शुरू नहीं हो सका। आर्मी का मानना था कि उक्त प्लांट आर्डिनेंस डिपो के करीब 900 मीटर दायरे में स्थित है तथा स्टील प्लांट के उक्त तापमान से डिपो का खतरा हो सकता है। आर्मी द्वारा करीब दो साल तक एनओसी को रोक कर रखा गया, जिसे वर्ष 2016 के आरंभ में जारी किया गया। सूत्रों के अनुसार सेल प्रबंधन स्वयं इसका संचालन न कर इसका जिम्मा निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है। इसके संचालन का जिम्मा निजी हाथों में सौंपने से इसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है, क्योंकि निजी हाथों में इसका संचालन होने से स्थानीय लोगों को शायद ही प्राथमिकता मिले। बुद्धिजीवियों का कहना है कि कहीं चुनाव में जनता को लुभाने के लिए यह लोकार्पण कहीं चुनावी शिगूफा तो नहीं है। इसके अलावा प्लांट को निजी हाथों में सौंपने से हिमाचल के लोगों को रोजगार मिल पाएगा या फिर बाहर से ही लोगों को काम पर लगाया जाएगा। इसमें कितने लोगों को रोजगार मिलेगा, इन सब प्रश्नों का कोई भी उत्तर नहीं दे पा रहा है। इस बारे में विभागीय अधिकारी जवाब देने से कन्नी काटता दिखा। कंदरोड़ी में बात करनी चाही तो उन्होंने दिल्ली में मुख्य कार्यालय का नंबर दे दिया और जब दिल्ली में फोन किया गया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम न बताते हुए कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और आगे अन्य लैंडलाइन नंबर दे दिया।

* कंदरोड़ी स्टील प्लांट का निजी हाथों में जाना चिंतनीय है, क्योंकि इससे हिमाचली युवाओं को रोजगार मिलने की गुंजाइश कम ही होगी। निजी कंपनी तो अपने हिसाब से बाहरी लोगों को काम पर लगाएगी

अरुण शर्मा

* स्टील प्लांट खुलने से लोगों को रोजगार मिलने की आस जगी थी, लेकिन इसको निजी हाथों में देने से युवाओं के सपने धराशायी हो गए हैं। सेल को स्वयं इसका संचालन करना चाहिए

अमन धवन

* प्रधानमंत्री द्वारा चुनावों के दौरान स्टील प्लांट का उद्घाटन कर वोटों की राजनीति की गई है। जनता को गुमराह किया गया है। किसी को भी जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का हक नहीं है

मनमोहन सिंह

सफेद हाथी

स्टील प्लांट का संचालन न होने के कारण यह सफेद हाथी साबित हो रहा है। जनता के अनुसार अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब डेढ़ माह पहले इसका लोकार्पण भी किया जा चुका है, फिर संचालन क्यों नहीं हो पा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App