कबूतरों से फेफड़ों की बीमारी का खतरा

क्या आपको कबूतरों को दाना खिलाना अच्छा लगता है? अगर हां, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आपको यकीन हो न हो लेकिन ऐसा करने से आपकी जान को खतरा हो सकता है। दरअसल हाल ही में भारत में फेफड़ों की एक बीमारी सामने आई है और इसको फैलाने के लिए कबूतर काफी हद तक जिम्मेदार हैं। इस खतरनाक बीमारी का कोई इलाज नहीं है और दवाओं से मरीज की जिंदगी महज कुछ दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है। ‘हाइपरसेंसिटिव न्यूमोनिटिस (एचपी)’ नाम की यह बीमारी पक्षियों की मदद से फैलने वाली फेफड़ों की खतरनाक स्थिति है। इसके कण कबूतर के पंखों की मदद से फैल सकते हैं, इसलिए उनके बीच सांस लेने से इसका खतरा बढ़ जाता है और सांस से जुड़ा यह रोग हो सकता है। मुंबई और पुणे में तेजी से फैलते इस रोग के चलते स्थिति चिंताजनक है। इस रोग से खराब हुए फेफड़ों के ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ सकती है। पुणे के एक डाक्टर, अभ्यंकर ने बताया कि इस रोग में फेफड़ों का आकार कम हो जाता है।