कल लें मतदाता पर्चियां

चुनावों की तैयारियां तेज, न मिलने पर फोटो पहचान पत्र से डाल सकेंगे वोट

शिमला — भारत के निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्तों के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी मतदाताओं को बूथ स्तर के अधिकारियों के माध्यम से दो नवंबर को मतदाता पर्चियां उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएं। यदि मतदाता पहली व दो नवंबर को उसके दिए गए पते पर उपलब्ध नहीं होता है, तो मतदाता को पर्ची तीन को दी जाएगी। इसके बावजूद यदि किसी मतदाता को फोटो मतदाता पर्ची नहीं मिलती है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उसका मताधिकार समाप्त हो गया है। मतदाता अपना इलेक्ट्रिक फोटो पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। जिन मतदाताओं को तीन तक मतदाता पर्चियां नहीं मिलीं, वे संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। मतदाता निःशुल्क दूरभाष नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

हर जिला को अलग नंबर

हर जिला के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। चंबा के लिए हेल्पलाइन नंबर-01899-222761, कांगड़ा 01892-223311, लाहुल-स्पीति 01900-222504, कुल्लू 01902-222536, मंडी 01905-225211, हमीरपुर 01972-222610, ऊना 01975-226092, बिलासपुर 01978-222472, सोलन 01792-223792, सिरमौर 01702-222620, शिमला 0177-2657021 और किन्नौर के लिए 01786-222051 आरंभ किए गए हैं।