कश्मीरी पर जताई हत्या की आशंका

ठियोग — कोटखाई उपमंडल के तहत देवरी खनेटी मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई एक 71 वर्षिय वृद्ध  की हत्या मामले में नया मोड़ पेश आया है, जहां मृतक व्यक्ति के पुत्र द्वारा एक कश्मीरी व्यक्ति पर हत्या का अंदेशा जताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या की आशंका को लेकर मृतक वृद्ध के पुत्र बलवीर की ओर से किसी कश्मीरी युवक रमेश, जो कि बोउग गांव में सरदार सिंह के साथ मजदूरी का काम करता है पर संदेह जताया गया है, जिसके खिलाफ उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलवीर पुत्र प्रेम दास ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि उनके पिता प्रेम दास,  जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद देवरी, खेनटी के बोउग गांव में एक दुकान चलाते थे।  उन्होंने बताया कि घटना के दिन करीब साढ़े चार बजे जब वह दुकान पर आए तो देखा कि पिता के घर पर ताला लगा हुआ है और जब उन्होंने अपने पिता की खोज की तो उन्हे दुकान के समीप ही चाबी मिली और जब उन्होंने घर का ताला खोलकर देखा तो उसके पिता बेड के ऊपर मृतक अवस्था में पड़े थे, जिनके सिर से खून बह रहा था। उन्होंने अपने बयान में बताया कि किसी व्यक्ति ने उसे इस मामले को लेकर बताया है कि एक कश्मीरी मजदूर है वह बोउग गांव में काम करता है उसने यह पूरा षडयंत्र 20 नवंबर को रचा है।  पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।