कसोल घाटी के आठ होटलों में रेड

By: Nov 17th, 2017 12:01 am

चरस-एलएसडी पेपर मिलने पर दो मैनेजर सहित लीज होल्डर्स पर केस

 कसोल — निजी होटलों में नशीले किसी भी तरह के पदार्थ नहीं होने चाहिए, इसे लेकर हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी की चलते यहां कुल्लू पुलिस की टीम व नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो के अधिकारियों न  बुधवार देर रात को कसोल व मणिकर्ण के होटलों में रेड मारी। जहां पर निजी होटलों से नशीले पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने कसोल घाटी के करीब 8 होटलों में छापामारी की। इस दौरान होटलों की चैकिंग में दो निजी होटलों से नशीले पदार्थों सहित नकदी राशि भी बरामद की गई है।  कुल्लू एएसपी निश्ंिचत सिंह ने  बताया कि बुधवार देर रात को आठ होटलों में रेड मारी गई. जहां पर दो निजी होटलों से नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक निजी होटल से रेड के दौरान 166 ग्राम चरस व एक लाख रुपए नकद बरामद किया गया है। वहीं दूसरे निजी होटल से 150 ग्राम चरस और 10 एलएसडी पेपर बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों होटल के मैनेजरों व लीज होल्डर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी निश्ंिचत सिंह नेगी ने बताया कि जो एलएसडी पेपर होटल से मिले हैं। उस एक एलएसडी पेपर की कीमत तीन हजार रुपए तक है। उन्होंने कहा कि सभी होटल मालिकों सहित  मैनेजरों को हिदायत दी गई है कि होटलों में किसी भी तरह के नशे का इस्तेमाल न किया जाए और न ही सैलानियों को भी करने दिया जाए। एएसपी ने कहा गुरुवार को भी पुलिस की टीम दिनभर कसोल, जरी व मणिकर्ण के होटलों में छापामारी के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सभी होटलों संचालकों को हिदायत दी गई है अगर इससे बाद भी नशीले पदार्थ होटलों से मिलते हैं तो इनके खिलाफ न केवल सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बल्कि  होटल के  लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। यही नहीं अब जल्द ही कसोल सहित मनाली व अन्य पर्यटन क्षेत्रों के होटलों में भी इसी तरह की छापामारी की जाएगी। यहां  बुधवार देर रात को कसोल में पुलिस की रेड के बाद सभी होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिन होटलों में नशे के चलते सैलानी अधिक रुकने के लिए पहुंचते है। उन होटलों से गुरुवार को रौनक गायब देखने को मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App