कहीं बन न जाएं सूखे जैसे हालात

By: Nov 12th, 2017 12:15 am

पालमपुर— पोस्ट मानसून सीजन में इंद्रदेव अब तक देवभूमि से रुठे नजर आ रहे हैं। बारिश न होने से प्रदेश भर में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं और पहली अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य से 99 फीसदी कम रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस अवधि में सामान्य बारिश का ग्राफ 48.7 मिमी रहता है, जबकि इस साल अब तक यह आंकड़ा एक मिमी तक भी नहीं पहुंच पाया है। पहली अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की एक बूंद नहीं बरसी है और जिन चार जिलों में बारिश का ग्राफ  कुछ हिला है, वे भी औसत से कोसों दूर है। आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में प्रदेश में मात्र 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिला बिलासपुर में सामान्य 32.2 मिमी के मुकाबले 0.1 मिमी, जिला कांगड़ा में 52 मिमी की तुलना में 2.3 मिमी, जिला किन्नौर में 40.6 मिमी के मुकाबले 0.6 मिमी और जिला कुल्लू में 38.7 मिमी की तुलना में मात्र 0.1 मिमी मेघ बरसे हैं। पोस्ट मानसून सीजन में जिला बिलासपुर और जिला किन्नौर में अब तक सामान्य से 99 प्रतिशत, जिला कुल्लू में औसत से 97 फीसदी और कांगड़ा में सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। जिला चंबा, हमीरपुर, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अब तक बारिश का ग्राफ सरका ही नहीं है। आंकड़ों के अनुसार सामान्यतः अब तक चंबा में बारिश का आंकड़ा 54.6 मिमी, जिला हमीरपुर में 45.8 मिमी, जिला लाहुल-स्पीति में 61.6 मिमी, जिला मंडी में 39.1 मिमी, जिला षिमला में 38.3 मिमी, जिला  सिरमौर में 47.1 मिमी, जिला सोलन में 48.8 मिमी और जिला उना में 38.3 मिमी रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App