कांग्रेस के जनता से फिर वही पुराने वादे

By: Nov 2nd, 2017 12:15 am

धूमल ने घोषणा पर पत्र साधा निशाना, पिछले वादे तो पूरे नहीं कर पाई सरकार

 हमीरपुर— पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में रहते हुए अपने पिछले घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं कर पाई और अब दोबारा उन्हीं वादों को जनता के सामने रखा है। पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 222 वादे किए थे, जिसमें 108 वादे घोषणा पत्र में ही रह गए।  पिछले घोषणा पत्र में कहा गया था कि प्रदेश का राजस्व बढ़ाएंगे, शिक्षा का स्तर उन्नत करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन वास्तविकता यह थी कि 31 वादों को अलग-अलग मुद्दो में बांटकर 222 बिंदु बनाए गए और उनमें से 108 बिंदुओं पर कोई कार्य नहीं हुआ। हालांकि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश पर कर्ज का बोझ जरूर दोगुना कर दिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से खराब हुई और बेरोजगारी बढ़ी। कांग्रेस सरकार समाज के हर तबके  लिए कार्य करने का दावा किया, लेकिन सच्चाई यह थी कि प्रदेश के हर वर्ग से साथ धोखा हुआ और केवल कांग्रेस नेताओं का भला हुआ। कांग्रेस सरकार राजस्व तो बढ़ा नहीं पाई, लेकिन पांच साल में लगभग 20000 करोड़ रुपए कर्ज लेकर प्रदेश का कर्ज जरूर 50000 करोड़ तक पहुंचा दिया। घोषणाओं में महत्त्वपूर्ण बिंदुओं में से एक था  शिक्षा, जैसे शिक्षा में गुणात्मक सुधार, पत्रकारिता और संचार के लिए विश्वविद्यालय, नैनो टेक्नोलॉजी विकास केंद्र जैसे वादे किए गए थे, लेकिन कुछ भी कार्य नहीं हुआ। बेरोजगारी भत्ते पर जब ऐसा लगा कि विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा, तब हड़बड़ी में बेरोजगारी भत्ते का ऐलान किया गया और खुद मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर कहा कि 16149 युवाओं बेरोजगारी भत्ता दिया गया है, जबकि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या नौ लाख से ऊपर है। ऐसे में केवल 1.79 प्रतिशत युवाओं को भत्ता मिलना उनके साथ कू्रर मजाक है।

कहां गई टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग स्कीम

श्री धूमल ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पांच हजार युवाओं को गाइड ट्रेनिंग देने का वादा किया गया था, जबकि ऐसी कोई भी स्कीम प्रदेश सरकार ने नहीं बनाई और प्रदेश में बीपीओ लगाने का वादा भी किया गया था, जिससे रोजगार मिले, लेकिन पांच साल में एक भी बीपीओ नहीं लग पाया और युवाओं को ठगा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App