कानून का पाठ पढ़ाया

शाहपुरकंडी — जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से चेयरमैन-कम-जिला सेशन जज डा. तेजविंद्र सिंह व सचिव-कम-जज अमनदीप कौर चाहल के दिशा-निर्देश अनुसार लोगों को मुफ्तकानूनी सेवाओं संबधी जागरूक करने के उद्देश्य से एडवोकेट आरती टटियाल व पीएल वीना की ओर से गांव त्रैहटी आदर्श नगर में घर-घर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एडवोकेट आरती टटियाल ने बताया कि कानून की स्थापना समाज में इनसाफ के लिए हुई है। सरकार की योजना के तहत हरेक व्यक्ति को कानूनी सहायता और इनसाफ पाने का हक है। इस मौके पर अनीता शर्मा, सरपंच योगेश शर्मा, आनंद मनि, नीति शर्मा, पंकज, नीलम, राकेश, सुनील, मदन सिंह, मुस्कान, जतिन, टिंकू और मीनू आदि मौजूद थे।