कालाअंब-नाहन में बढ़ा डेंगू का डर

 कालाअंब — जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब  में ठंड की दस्तक  होने के बावजूद डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। न केवल कालाअंब क्षेत्र बल्कि जिला मुख्यालय नाहन तक के क्षेत्र के लोग डेंगू फीवर की चपेट में  आ रहे हैं। गौरतलब है कि कालाअंब क्षेत्र में भारी तादाद में बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूर  काम करने आते हैं और सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से यहां दूसरे राज्यों के लोगों की आवाजाही लगी रहती है। अतः यहां पर दूसरे राज्यों से डेंगू फीवर के वाहक लोगों का प्रवेश प्रायः होता रहता है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब  में जगह-जगह पड़ी गंदगी और जगह-जगह गंदा पानी खड़ा रहने की वजह से भी क्षेत्र में  डेंगू से ग्रसित रोगियों की तादाद में एकाएक इजाफा हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब  में आजकल भी बहुत रोगियों के टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं परंतु कालाअंब में उचित स्वास्थ्य सुविधा न  मिलने के चलते रोगी जिला मुख्यालय  नाहन स्थित  मेडिकल कालेज व बाहरी राज्यों के अस्पतालों में इलाज के लिए भटक रहे हैं। डेंगू फीवर की वजह से रोगी बेहद परेशान हैं क्योंकि कई रोगियों को इस बीमारी से उभरने के लिए 20 से 30 दिन लग रहे हैं । यही नहीं कई रोगियों की हालत तो इतनी खराब है कि उन्हें पीजीआई व देहरादून के अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है और वहां कई मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब में डेंगू के मामले सबसे जयादा प्रवासी मजदूरों में पाए गए हैं। उधर, इस संबंध में जब  जिला मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सही है कि जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व   नाहन  में डेंगू फीवर के अनेक  मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कालाअंब  में लोगों को इस बीमारी के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। डाक्टर संजय शर्मा ने बताया है कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि  यह बीमारी गंदगी के चलते फैलती है।