काले शीशे वाली गाडि़यों की तलाश

हमीरपुर—  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से हुई तोडफोड़ मामले में पुलिस रात को शहर में घूमने वाली काले शीशे वाली गाडि़यों का पता लगाने में जुट गई है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहा है। स्थानीय दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल सकती है। फिलहाल गांधी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर पुलिस काम कर रही है। आरोपियों का पता लगने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। महात्मा गांधी की प्रतिमा से हुई बर्बरता को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि रात को हुई इस घटना के बारे में स्थानीय शहरवासी भी अंजान है। माना जा रहा है कि रात के समय शहर में गाडि़यों में घूमने वाले शरारती तत्त्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। अब पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की मानें तो बहुत जल्द इस घटना में शामिल होने की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके बाद इनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। हालांकि पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। जाहिर है कि गुरुवार रात को गांधी चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ा गई। शातिरों ने महात्मा गांधी की लाठी और चश्मा पूरी तरह नष्ट कर दिया। यहां लगी फूलमालाओं को भी तोड़कर फेंक दिया गया। महात्मा गांधी के चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर शातिर चले गए। महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई इस बर्बरता से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बीच शहर हुई इस वारदात से पुलिस के पुख्ता प्रबंधों की भी पोल खुल गई है।  पुलिस ने पीडीपी एक्ट (तीन) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।