कुशल कामगारों को 25 हजार सैलरी

नई दिल्ली  — सरकार ने शहरों में कुशल कामगारों को 25000 रुपए तक प्रति माह न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने के लिए घरेलू सहायक सेवा प्रदाता निजी कंपनी अर्बनक्लैप के साथ एक करार किया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में मंत्रालय ने अर्बनक्लैप के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए। यह कंपनी शहरी गरीबों को रोजगार और न्यूनतम वेतन प्राप्ति में घरेलू कुशल कामगारों की मदद करेगी। शुरू में यह करार देश के 16 शहरों में लागू होगा। इन शहरों में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पुणे, ग्रेटर मुंबई, नवीं मुंबई, ठाणे, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, सिकंदराबाद, बंगलूर और अहमदाबाद शामिल हैं। इस अवसर पर श्री पुरी ने कहा कि यह करार पांच लाख से ज्यादा की आबादी वाले सभी शहरों में लागू किया जाना चाहिए। ‘दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के तहत किए गए इस करार से लोगों के जीवन स्तर में इजाफा होगा ।