केलांग में फंसी निगम की छह बसें कुल्लू पहुंचाई

केलांग – बीते सप्ताह रोहतांग व लाहुल स्पीति में हुई बर्फबारी से फंसी हुई एचआरटीसी की छह बसों ने रोहतांग दर्रे को आखिर पार कर ही लिया। निगम के चालको ंने सभी बसों को रोहतांग दर्रा पार करवाया और बसों को कुल्लू पहुंचाया गया। सभी बसे लाहुल के मुख्यालय केलांग में फंसी हुई थी। इन बसों को अब कुल्लू बस अड्डा से ही अन्य रूट पर रवाना किया जाएगा। वहीं बसों के सुरक्षित दर्रा पार करने पर लाहुल घाटी के लोगों ने भी निगम से मांग की है। लोगों का कहना है कि अभी मौसम साफ  है और अगर निगम की बसे दर्रे को पार कर सकती हैं तो लोगों की सुविधा के लिए अभी भी बस सेवा को बहाल रखना चाहिए। लोगों का कहना है कि उन्हें अभी लाहुल जाने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है और उसके लिए उन्हें काफी अधिक किराया भरना पड़ा रहा है।  उधर, इस बारे में एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि बसों को केलांग से कुल्लू पहुंचा दिया गया है और अन्य रूटों पर बसों को चलाने के लिए निगम मुख्यालय को भी पत्र लिखा गया है। जल्द अन्य रूट पर भी इन बसों को भेजा जाएगा।